SP ने तीन दारोगा को किया सस्पेंड, मैट्रिक परीक्षा में ड्यूटी से थे गायब

SP ने तीन दारोगा को किया सस्पेंड, मैट्रिक परीक्षा में ड्यूटी से थे गायब

BHAGALPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर भागलपुर जिले से सामने आ रही है, जहां  नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस कप्तान ने लापरवाही बरतने वाले तीन दारोगा को सस्पेंड कर दिया है.  मैट्रिक परीक्षा में ड्यूटी पर कोताही बरतने को लेकर इन पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया है.


भागलपुर जिले के नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बड़ी करवाई करते हुए तीन पुलिस ऑफिसर निलंबित कर दिया है. तीनों पुलिस ऑफिसर पर मैट्रिक परीक्षा में लापरवाही करने का आरोप लगा है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा को लेकर नवगछिया के मदन अहिल्या कॉलेज में तीनों अफसरों की ड्यूटी लगाई गई थी.


इसी बीच नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज निरीक्षण के लिए मदन अहिल्या कॉलेज पहुंचे, लेकिन उन्होंने देखा कि तीनों पुलिस ऑफिसर परीक्षा केंद्र से गायब हैं. लापरवाही को लेकर एसपी ने करवाई करते हुए एसआई हरिकिशोर सिंह, एएसआई राम सुद्दीत बैठा और हरियन्द्र राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.