PATNA : बिहार में आज का दिन बेहद ख़ास है। लेकिन आज सुबह सवेरे कई नेता केन्द्रीय जांच एजेंसियों के रडार पर आ गए हैं। भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के आवास और जेव्लर्स समेत कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। आपको बता दें, राजेश वर्मा एलजेपी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष भी हैं।
इसके अलावा आरजेडी के कई नेताओं के घर आज सुबह-सवेरे केंद्रीय जांच एजेंसियों की छापेमारी पड़ी है। आरजेडी से राज्यसभा सांसद फ़ैयाज़ अहमद, आरजेडी के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और पार्टी के एमएलसी सह कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के यहां केंद्रीय एजेंसियों की रेड पड़ी है।
वहीं, भागलपुर के नाथनगर स्थित समाज सेवी विजय यादव के घर पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी शुरू कर दी गई है।