BHAGALPUR : भागलपुर जिले से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मायागंज स्थित JLNMCH में परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है. परिजनों ने ICU वार्ड में खूब तोड़फोड़ भी की. बताया जा रहा है कि परिजनों ने इलाज में अस्पताल प्रबंधन द्वारा लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के आईसीयू वार्ड में तोड़फोड़ करते हुए एसी समेत कई मेडिकल उपकरण को तोड़ डाले. इस दौरान परिजनों और स्वास्थ्यकर्मी के बीच झड़प भी हुए. मामला गंभीर होते देख अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना बरारी थाना को दी. जिसके बाद पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचकर तोड़फोड़ करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है.
तोड़फोड़ करने वाले युवक का नाम सचिन है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि सबौर स्थित ज्योतिविहार कॉलोनी की प्रीति कुमारी उसकी बड़ी बहन है जो 15 मई से कोविड के आईसीयू में भर्ती है. उनका इलाज ढंग से नहीं हो रहा है. मायागंज अस्पताल में उनके इलाज में लगातार लापरवाहियां बरती जा रही हैं, जिस वजह से उनकी स्थिति गंभीर हो रही थी. इस बात की जानकारी उसके बहनोई बंटी मंडल ने सचिन को दी. जानकारी मिलते ही सचिन मायागंज अस्पताल पहुंच गया और आईसीयू में जाकर अपने बहन से मिलने की कोशिश करने लगा लेकिन आईसीयू के गेट पर बैठे गार्डों ने दोनों को आईसीयू के अंदर जाने से मना कर दिया.
इसी बात को लेकर सचिन और बंटी का गार्डों के साथ मारपीट हो गई. इस क्रम में गार्डों ने दोनों को जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान अन्य गार्डों ने सचिन को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, आईसीयू इंचार्ज डॉ. महेश कुमार ने बताया कि प्रीती कुमारी के परिजन ने जबरन आईसीयू में घुसकर एसी और खिड़की के कांच को न सिर्फ तोड़ा बल्कि जमकर हंगामा भी किया है. उन्होंने कहा कि दोनों लड़कों ने मेरे साथ भी बहुत बदतमीजी की. इसी हंगामे के बीच अस्पताल के सुरक्षा गार्ड वहां पहुँच गये और दोनों को पकड़ने की कोशिश किये लेकिन उनमे से एक दीवार फांद कर भाग गया जबकि दुसरे को गार्डों ने पकड़ लिया और बरारी पुलिस को सौंप दिया.