BHAGALPUR: फलों का राजा आम है और जब आम की बात हो और भागलपुर के प्रसिद्ध जर्दालु आम की चर्चा ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। भागलपुर के जर्दालु आम का स्वाद ऐसा की बिना खाए आप भी नहीं रह सकते। यही कारण है कि दूर दराज के क्षेत्रों में इस आम का डिमांड अधिक है। स्थानीय बाजारों की तो बात ही अलग है। इन दिनों बाजारों में जर्दालु आम की मांग सबसे अधिक है क्यों कि इसका स्वाद बिल्कुल अलग होता है जो अन्य आमों में नहीं होता। भागलपुर के सुल्तानगंज के मधुबन नर्सरी में कई दिनों से जर्दालु आमों की पैकेजिंग की जा रही थी। जिसे बिहार के मुख्यमंत्री की तरफ से देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को सौगात स्वरूप भेजा जा रहा है। पिछले 14 वर्षों से यह सौगात भेजी जा रही है। विक्रमशीला एक्सप्रेस से आज जर्दालु आम को दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा।
जर्दालु आम को भेजे जाने का सिलसिला 2007 में शुरू हुआ था जो अब भी जारी है। जिला कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी समेत तमाम विभाग के कर्मचारी इसकी तैयारी में जुटे हैं। शनिवार को प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह और प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय मनी ने मधुबन नर्सरी पहुंचकर आम की पैकेजिंग का जायजा लिया।
भागलपुर के सुल्तानगंज के मधुबन नर्सरी में जर्दालु आम के 2000 पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। प्रत्येक पैकेट्स में 20 जर्दालु आम हैं। इन्हें आज रविवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस से पार्सल द्वारा देश की राजधानी दिल्ली स्थित बिहार भवन भेजा जाएगा। जिला प्रशासन के द्वारा वर्ष 2007 से जर्दालु आम दिल्ली भेजा जा रहा है।
दिल्ली में बिहार भवन के अधिकारी इन्हें रिसीव करेंगे और फिर राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय समेत सभी सांसदों और अन्य अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री की तरफ से देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को सौगात स्वरूप भेजा जा रहा है। पिछले 14 वर्षों से यह सौगात भेजी जा रही है। विक्रमशीला एक्सप्रेस से आज जर्दालु आम को दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा।