भागलपुर में डबल मर्डर, अपराधियों ने मुखिया के हस्बैंड को गोलियों से भूना

भागलपुर में डबल मर्डर, अपराधियों ने मुखिया के हस्बैंड को गोलियों से भूना

BHAGALPUR :  बिहार में अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है. आये दिन बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर भागलपुर जिले से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने मुखिया पति को मार गिराया है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात भागलपुर जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर की है. जहां अपराधियों ने डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि बदमाशों ने खड़िया के मुखिया पति पप्पू रमन को गोलियों से भून दिया है. उनके साथ एक अन्य व्यक्ति रत्न साह की भी हत्या कर दी गई है. 


घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गोली लगने के कारण दोनों जख्मी हो गए थे, जिन्हें आनन-फानन में मायागंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. इलाके में दहशत का माहौल है. भारी संख्या में पुलिसवाले घटनास्थल पर मौजूद हैं.