BHAGALPUR: भागलपुर में एक बार फिर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। असमाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में घुसकर देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित कर दिया है। सुबह जब लोग पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो भगवान की मूर्तियों को टूटा हुआ पाया। इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और भारी हंगामा शुरू कर दिया। घटना सन्हौला थाना क्षेत्र की है।
घटना के विरोध में सन्हौला बाजार को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर कैंप कर रही हैं। लाठी-डंडे से लैस होकर लोग थाना के मुख्य गेट पर पहुंचे हैं और कार्रवाई की मांग को लेकर लगातार हंगामा कर रहे हैं। प्रसासनिक अधिकारी लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे है। पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ कर रही है।
सन्हौला थाना क्षेत्र में तालाब के पास स्थित शिव मंदिर में देर रात देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा गया है। इस घटना को लेकर तनाव की स्थिति है। पुलिस पूरे इलाके में फ्लैग मार्च कर रही है। शांति समिति की बैठक बुलाकर लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी तरह के अफवाह से दूर रहे।