BHAGALPUR: बेगूसराय जिले के बाद अब भागलपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चोर को ट्रेन से मोबाइल चोरी करना महंगा पड़ गया। लोगों ने चलती ट्रेन से मोबाइल लेकर भाग रहे चोर को पकड़ लिया और उसे ट्रेन के अंदर खिंच लिया। यात्रियों ने चोर की जमकर धुनाई कर दी। इस घटना को देखकर लोगों को बेगूसराय वाली घटना याद आ गई।
मोबाइल चोर पकड़ाया
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ चोर ट्रेन खुलने का इंतज़ार कर रहा था। जैसे ही ट्रेन खुली उसने मोबाइल के लिए झपट्टा मार दिया। समय रहते यात्री ने चोर को दबोच लिया और चलती ट्रेन में उसे लटकाए रखा। चोर को अंदर खींचकर उसकी जमकर पिटाई की गई। इसी दौरान लोगों ने घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो भागलपुर लैलक स्टेशन का बताया जा रहा है| हालांकि फर्स्ट बिहार इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
चोर के साथी ने लोगों पर किया हमला
वायरल हो रहे वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर (नीतीश यादव) ने लिखा है कि आज लैलख स्टेशन पर मोबाइल और छिनतई करने के दौरान एक चोर को खिड़की से लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने चोर को स्टेशन से करीब पांच किलोमीटर तक लटकाते रखा। वहीं, उन्होंने दावा किया है कि लोगों के चंगुल में फंसे चोर के सहयोगी ने उसे बचाने के लिए लोगों पर चाकू और पत्थर से कई बार हमला भी किया।
बेगूसराय में भी हुई थी ऐसी घटना
इससे पहले बेगूसराय जिले से भी एक ऐसी घटना सामने आई थी। लोगों ने मोबाइल चोर को चलती ट्रेन से पकड़ लिया था और उसे लटकाए हुए खगड़िया ले गए थे। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ था /