ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

भागलपुर ब्लास्ट मामला : डीजीपी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, बिना लाइसेंस के चल रही थी पटाखा फैक्ट्री, थानेदार को किया निलंबित

1st Bihar Published by: Updated Fri, 04 Mar 2022 05:40:14 PM IST

भागलपुर ब्लास्ट मामला : डीजीपी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, बिना लाइसेंस के चल रही थी पटाखा फैक्ट्री, थानेदार को किया निलंबित

- फ़ोटो

PATNA : भागलपुर के काजवली चक इलाके में हुए ब्लास्ट की जांच के आदेश दिए जाने के बाद पुलिस मुख्यालय पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। भागलपुर के एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए तातारपुर थानाध्यक्ष सुधांशु कुमार को निलंबित कर दिया है। डीजीपी एसके सिंघल ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से पटाखा बनाने का काम किया जा रहा था और शुरुआती जांच में इसी के कारण हादसे की जानकारी सामने आ रही है। जिसे बड़ी लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया है।


पूरे मामले पर डीजीपी एसके सिंघल ने बताया कि जिस घर में ब्लास्ट हुआ उसकी मालिक लीलावती देवी हैं। मो. आजाद ने उनसे घर खरीद लिया था लेकिन लीलावती देवी अपने परिवार के साथ उसी मकान में किराए पर रहती थी। लीलावती देवी का परिवार पहले से ही पटाखा बनाने का काम करता था।


इन लोगों के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस नहीं था और वे अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम करते थे। डीजीपी ने बताया कि विस्फोट में लीलावती देवी के घर के पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं पड़ोसी महेन्द्र मंडल के घर के तीन लोगों की इस ब्लास्ट में मौत हुई है। उन्होंने बताया कि विस्फोट में अबतक 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। 


उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पटाखा बनाने के रैपर, बड़ी मात्रा में बारूद के साथ अन्य सामानों को बरामद किया गया है। इलाके के थानाध्यक्ष की जानकारी के बिना कैसे अवैध रूप से पटाखा बनया जा रहा था। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में थानाध्यक्ष की लापरवाही सामने आई है। इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विस्फोट की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी को बुलाकर घटना की विस्तृत जानकारी ली थी। इससे पहले ब्लास्ट की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की थी और घटना पर दुख व्यक्त किया था।


गौरतलब है कि बिहार के भागलपुर में बम बनाते समय हुए विस्फोट में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। शहर के काजवली चक इलाके में गुरुवार रात करीब 11.30 बजे बम फटने से चार घर ढह गए थे। पुलिस को मलबे से 5 किलो बारूद और काफी संख्या में लोहे की कीलें मिली हैं। इस वजह से पुलिस बम ब्लास्ट के एंगल से भी जांच कर रही है।