बेतिया में युवक की चाकू गोदकर हत्या, छठ के दिन अपराधियों ने ले ली जान

1st Bihar Published by: Updated Sat, 29 Oct 2022 01:14:15 PM IST

बेतिया में युवक की चाकू गोदकर हत्या, छठ के दिन अपराधियों ने ले ली जान

- फ़ोटो

BETTIAH : खबर बेतिया की है, जहां एक युवक को चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना शहर के कालीबाग ओपी थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी की है। बदमाशों ने बड़ी बेरहमी से युवक को चाकू मार दिया, जिसके बाद उसकी जान चली गई। मृतक की उम्र 25 साल बताई जा रही है।  




घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ बाइक सवार बदमाश ने गुड्डू रौनियार नाम के एक युवक पर निशाना साध दिया और चाक़ू गोदकर उसकी हत्या कर दी। हमले के बाद युवक गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे बेतिया जीएमसीएच में एडमिट कराया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी मौत हो गई। 




सूचना पाकर कालीबाग ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया। मृतक की स्थिति देखकर साफ़ होता है कि उसकी चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। उसके शरीर पर करीब 5 ज़ख्म बने हुए हैं। कालीबाग ओपी थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक कालीबाग न्यू कॉलोनी वार्ड नंबर 4 का रहने वाला गुड्डू रौनियार है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।