BETTIAH: इस वक्त की बड़ी खबर बेतिया से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने प्रेम प्रसंग में घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
मामला बेतिया के सिकटा थाना के बॉर्डर चौक की है. मृतक की पहचान संतोष कुमार कुशवाहा के रुप में की गई है. बुधवार की सुबह अपराधियों ने घर में घुसकर संतोष को बैक टू बैक तीन गोली मारी और आसानी से फरार हो गए. गोली लगते ही संतोष गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या की पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है.
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं हत्या के बाद से इलाके में हडकंप मच गया है.