BETTIAH : बिग बॉस शो में अभिनेत्री राखी सावंत के पति के रूप में प्रतिभागी बने बेतिया नगर के राजगुरू चौक निवासी की रितेश राज की मुश्किलें बढ़ गई है। रितेश की पत्नी के भाई नवादा के माल गोदाम पटेलनगर निवासी रविकांत कुमार ने एसपी को आवेदन देकर दूसरी शादी करने पर कार्यवाई की मांग की है।
बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि रविकांत ने आवेदन में आरोप लगाया है कि उनकी बहन स्निग्धा प्रिया की शादी 1 दिसंबर 2014 को सेवानिवृत्त स्टेशन मास्टर राजेश प्रसाद के पुत्र रितेश राज से हुई थी शादी बेतिया के एक विवाह भवन में हुई थी।
उसके बाद से ही मेरी बहन को उनके बहन के पति सास-ससुर व ननद मारपीट करते थे। इसको लेकर मुकदमा हुआ था जो कि बाद में सुलह हो गया था।इधर 10 दिन पहले टीवी पर बिग बॉस शो में रितेश राज ने अपने को राखी सावंत का पति बना कर प्रस्तुत किया है।बता दे की रविकांत की शिकायत के आधार पर बेतिया के नगर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।इधर रितेश राज की मां मधुबाला देवी ने बताया कि रितेश के राखी सावंत से शादी करने की जानकारी आस-पड़ोस के लोगों ने टीवी पर दिखाए जा रहे बिग बॉस शो को देख कर दी है।बेटा आईआईटी से इंजीनियरिंग कर बेंगलुरु में कार्यरत था। उसका बराबर विदेश आना जाना है,अभी कुछ दिनों से संपर्क नहीं हुआ है।