DESK: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर अवैध बार चलाने का आरोप कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने लगाया और पीएम मोदी से स्मृति ईरानी की बर्खास्तगी की मांग की। कांग्रेस नेता द्वारा बेटी पर लगाए गये आरोपों का जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि अब जबाव कोर्ट में मांगूंगी।
स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान कहा कि 2 अधेड़ उम्र के पुरुषों ने एक 18 साल की लड़की की इज्जत की धज्जियां उड़ाने का दुस्साहस किया है। उस लड़की का दोष यह है कि उस लड़की की मां ने 2014 और 2019 में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा। स्मृति ईरानी ने कहा कि उनकी बेटी कोई बार नहीं चलाती है। वो पढ़ाई नहीं करती है। मेरी बेटी पर जो आरोप लगाये गये हैं सभी निराधार हैं। मेरी बेटी राजनीति में नहीं है। कांग्रेसी 18 साल की लड़की पर आरोप लगा रहे हैं। जो बेकसुर है।
बता दें कि गोवा में अवैध बार के संचालन में कथित रूप से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीजेपी पर हमला बोला था। प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा ने कहा था कि एक मरे हुए व्यक्ति के नाम का दुरुपयोग अपनी तिजोरियां को भरने में किया गया है। इससे ज्यादा बेशर्मी की बात और क्या हो सकती है। इनकी वाहियात और दोहरी मानसिकता आज पूरा देश देख रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा था कि बार लाइसेंस एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर है जिनका निधन मई 2021 में हो चुका है और लाइसेंस जून 2022 में लिया गया।
पवन खेड़ा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी द्वारा गोवा में चलाए जा रहे रेस्टोरेंट के संबंध में बताया था कि उसका लाइसेंस ही फर्जी है। जो किसी मृत व्यक्ति के नाम पर हैं। इसे लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्मृति ईरानी को बर्खास्त करने की मांग की। वही कांग्रेस के प्रवक्ता को जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि 2 अधेड़ उम्र के पुरुषों ने एक 18 साल की लड़की की इज्जत की धज्जियां उड़ाने का दुस्साहस किया है।उस लड़की का दोष यह है कि उस लड़की की मां ने 2014 और 2019 में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा।
प्रेस को संबोधित करते हुए स्मृति ने कहा कि जिस 18 साल की लड़की की इज्जत पर कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने आज हमला किया,उस लड़की का दोष यह है कि उसकी मां स्मृति ईरानी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है। स्मृति ने यह भी कहा कि वो 18 साल की लड़की जो कॉलेज के प्रथम वर्ष में पढ़ती है, उसका दोष यह है कि उसकी मां ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी की 5,000 करोड़ की लूट के ऊपर प्रेसवार्ता की।
आज अपनी एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के प्रवक्ता ने हंसते हुए जिस लड़की पर आक्रमण किया, वो राजनीति में नहीं है और एक साधारण कॉलेज स्टूडेंट के रूप में अपना जीवन व्यतीत कर रही है। स्मति ईरानी का कहना है कि पवन खेड़ा ने ये कहा कि मेरी बेटी को कारण बताओ नोटिस दिया गया और अपने हाथ में 2 कागज दिखाए। मैं आज पूछना चाहती हूं कि इन कागजों में मेरी बेटी का नाम कहां है? जयराम रमेश ने कहा कि वो RTI के आधार पर मेरी बेटी पर आरोप मढ़ रहे हैं।मैं जयराम रमेश से पूछती हूं कि क्या RTI की उस एप्पलीकेशन में मेरी बेटी का नाम है, क्या उसके जवाब में मेरी बेटी का नाम है?