बेटे ने किया मां का मर्डर, कुदाल से काटकर की हत्या

बेटे ने किया मां का मर्डर, कुदाल से काटकर की हत्या

MADHUBANI : बिहार के मधुबनी जिले में एक बेटे की हैवानियत उस वक्त सामने आई जब उसने अपनी मां की कुदाल से काटकर हत्या कर दी. ग्रामीणों को जब मामले की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. 


घटना रुद्रपुर थाना क्षेत्र की जलसैन पंचायत के मुसहरी टोले की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक ने अपनी मां की कुदाल से काटकर निर्मम हत्या कर दी. मृतका की पहचान उर्मिला देवी के रूप में की गई है. युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है.


पुलिस के अनुसार आरोपी युवक घर से सामान फेंक रहा था. उसकी मां बधार से घास लेकर घर आई और उसने ऐसा करने से जब उसे मना किया. साथ ही सामान घर के अंदर रखने लगी तो इस पर युवक आग बबूला हो गया और उसने कुदाल से अपनी मां के सिर पर हमला कर दिया जिससे उसका सिर फूट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों की सहायता से महिला का अंतिम संस्कार किया गया.