बेटे की हत्या के 4 महीने बाद पिता का मर्डर, परिजनों में दहशत का माहौल

बेटे की हत्या के 4 महीने बाद पिता का मर्डर, परिजनों में दहशत का माहौल

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद में किराना दुकानदार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के सहवाजपुर निवासी भोला ठाकुर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि चार महीने पहले उनके बेटे की भी अपराधियों ने हत्या कर दी थी। 


28 जुलाई की रात को मृतक भोला ठाकुर के बड़े बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। अपराधियों ने उसे आधा दर्जन गोली मारी थी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। बेटे की हत्या के बाद पिता भोला ठाकुर ने तीन नामजद अपराधियों के खिलाफ अहियापुर थाने में केस दर्ज कराया था और मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी। 


लेकिन बेटे के लिए न्याय की मांग करने वाले पिता की भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे के बाद पिता की हत्या से घर वाले काफी दहशत में हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा हो रही है।