बिहार विधानसभा उपचुनाव : बेलहर सीट पर जेडीयू सांसद गिरधारी यादव ने ठोका दावा, अपने भाई के लिए मांगी सीट

बिहार विधानसभा उपचुनाव : बेलहर सीट पर जेडीयू सांसद गिरधारी यादव ने ठोका दावा, अपने भाई के लिए मांगी सीट

PATNA : जेडीयू सांसद गिरधारी यादव ने बेलहर विधानसभा सीट पर अपना दावा ठोका है। गिरधारी यादव ने अपने भाई लालधारी यादव के लिए जेडीयू का टिकट मांगा है।


गिरधारी यादव ने राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह से मुलाकात कर अपनी बात रखी है। गिरधारी यादव ने कहा है कि पार्टी के लिए उनका परिवार हर वक्त मजबूती से खड़ा रहा है लिहाजा बेलहर विधानसभा सीट पर उनका पहला दावा बनता है। 


आपको बता दें कि बेलहर विधानसभा सीट से गिरधारी यादव विधायक थे और लोकसभा चुनाव में वह बांका से निर्वाचित हुए। उनके लोकसभा जाने के बाद बेलहर सीट पर उपचुनाव हो रहा है और अब गिरधारी यादव ने अपने भाई के लिए टिकट मांगा है। फर्स्ट बिहार झारखंड पहले ही बता चुका है कि बेलहर विधानसभा सीट पर जदयू नेतृत्व कोई भी फैसला गिरधारी यादव की सहमति के बिना नहीं लेगा। ऐसी स्थिति में उनके भाई का टिकट कंफर्म माना जा रहा है।