ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी

बेखौफ अपराधियों की करतूत, मोतिहारी में 3 लोगों की हत्या

1st Bihar Published by: Rajiv Ranjan Updated Wed, 16 Feb 2022 02:04:13 PM IST

बेखौफ अपराधियों की करतूत, मोतिहारी में 3 लोगों की हत्या

- फ़ोटो

MOTIHARI: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और यही कारण है कि एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मोतिहारी का है जहां बेखौफ अपराधियों ने तीन लोगों की हत्या कर शव को फेंक दिया। अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वही पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


हत्या की पहली वारदात मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र का है जहां एक व्यक्ति को ऑटो खरीदने के बहाने घर से बुलाकर अपराधी ले गये और हत्या कर दी और शव को बागीचे में फेंक दिया। मृतक की पहचान संजय कुमार के रुप में हुई है। शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि अर्जुन पटेल नामक व्यक्ति उसके घर पर आया था और उसके पति संजय कुमार को ऑटो खरीदने के बहाने ले गया था। जिसके बाद देर रात तक जब वे नहीं पहुंचे तब पति की उसने काफी खोजबीन की। घर के अन्य सदस्य भी रातभर उनकी तलाश की लेकिन कोई अता पता नहीं चल सका।


पति का मोबाइल भी बंद था वही अर्जुन पटेल और उसका परिवार घर से फरार था। अगले दिन सुबह एक बागीचे में संजय कुमार का शव फेंके होने की जानकारी ग्रामीणों के जरीये परिवारवालों को मिली। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। फरार अर्जुन पटेल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। 


वही हत्या की दूसरी घटना पताही थाना क्षेत्र के नूनफरवा पंचायत के वृता ढांगर टोला की है जहां एक बिजली मिस्त्री की लाश बाइक पर पड़ा हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान बिजली मिस्त्री तिवारी के रुप में हुई है। युवक की लाश को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी है। फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। 


जबकि हत्या की तीसरी घटना ढाका थाना क्षेत्र की है जहां एक युवक की हत्या कर लाश को अपराधियों ने पंडरी नहर के किनारे फेंक दिया। जब ग्रामीण वहां से गुजर रहे थे तब उनकी नजर फेंकी गयी लाश पर गई जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान ढाका थाना क्षेत्र के चंदन बारा गांव निवासी मो. आजाद के पुत्र मो. वमीद के रुप में हुई है। फिलहाल तीनों थाने की पुलिस हत्या के मामले की जांच में जुटी है।