बेगूसराय में मुखिया और उसके पति की हत्या का फरमान जारी, 10 लाख रुपये इनाम देने का एलान

बेगूसराय में मुखिया और उसके पति की हत्या का फरमान जारी, 10 लाख रुपये इनाम देने का एलान

BEGUSARAI : बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है। चेरिया बरियारपुर प्रखंड के खांजहांपुर की मुखिया और उनके पति की हत्या का फरमान जारी किया गया है। दर्जनों जगह पोस्टर चिपका कर 10 लाख का इनाम देने की भी घोषणा की गयी है। 


चेरिया बरियारपुर  प्रखंड के खाजहांपुर में अज्ञात बदमाशों ने पोस्टर चिपका कर पंचायत की मुखिया और उनके पति की हत्या का फरमान जारी किया है। पोस्टर किसी लोकतांत्रिक अधिकार संगठन (DRO)के द्वारा चिपकाया गया है। जिसमें खांजहांपुर पंचायत की मुखिया ज्ञानकला सिन्हा और उनके पति प्रमोद कुमार महतो को खिलाफ .ये पोस्टर चिपकाया गया है। जिसमें हत्या करने पर 10 लाख के इनाम का भी एलान किया गया है। 


पूरे पंचायत में एक दर्जन से भी ज्यादा जगहों पर पोस्टर चिपकाया गया है। पंचायत के सभी सार्वजनिक जगहों पर हस्तलिखित पोस्टर चिपकाए गये हैं। पोस्टर चिपाकाए जाने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। पूरे गांव में इसकी चर्चा हो रही है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं मुखिया और उनके पति समेत पूरी परिवार इस मामले के बाद डरा हुआ है।