बेगूसराय शूटआउट: अपराधी के परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप, बेटे को निर्दोष बता CCTV फुटेज किया जारी

बेगूसराय शूटआउट: अपराधी के परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप, बेटे को निर्दोष बता CCTV फुटेज किया जारी

BEGUSARAI: बेगूसराय शूटआउट मामला एक के बाद एक नया मोड़ लेते जा रहा है। जिन आरोपियों को घटना के दो दिन बाद गिरफ्तार किया गया अब उनके परिजनों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा दिया है। आरोपी नागा के माता-पिता ने धरना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि पुलिस उनके बेटे को झूठे मुकदमे में फंसा रही है। नागा की मां ने बताया कि पुलिस ने सुबह सवेरे उनके एक बेटे को गिरफ्तार किया। इसी डर से दूसरा बेटा झांझा जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया। 




केशव उर्फ नागा के पिता राम विनय सिंह और मां किरण देवी का कहना है कि कहना है कि हमारे पास सबूत के तौर पर CCTV फुटेज भी है। एक कैमरा उनके घर पर लगा था तो वहीं दूसरा उनके होटल में था। उन्होंने CCTV फुटेज जारी कर कहा है कि घटना के दौरान मेरा बेटा दुकान पर ही बैठा था। पुलिस जबरस्ती उसे फंसाने की कोशिश कर रही है। इतना ही नहीं, नागा की मां ने ये भी कहा कि पुलिस वालों ने उन्हें गंदी-गंदी गालियां भी दी है। 




आपको बता दें, विपक्ष अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार सवाल उठा रहा था। अब जब पुलिस को मामले में कामयाबी मिली और चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया तो अब नागा के माता-पिता की एंट्री हो गई। उन्होंने अब पुलिसवालों पर ही गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगा दिया है।