BEGUSARAI : बेगूसराय में अपराधियों ने एक अज्ञात युवक की हत्या कर शव को गंडक नदी में फेंक दिया. नदी में युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
घटना मंझौल थाना क्षेत्र के शिवरी बोल्डर घाट स्थित गंडक नदी की है. शनिवार की सुबह लोगों ने नदी किनारे लाश देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने ही मंझौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
मंझौल थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा किसी दूसरे जगह हत्या कर शव को गंडक नदी में फेंक दिया गया है. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है.पुलिस के द्वारा छानबीन की जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि शव देखने से प्रतित होता है कि युवक की गोली मारकर हत्या कर शव को गंडक नदी में फेंक दिया गया है.