बेगूसराय में अपराधियों का तांडव, रंगदारी नहीं देने पर युवक को गोलियों से भूना

बेगूसराय में अपराधियों का तांडव, रंगदारी नहीं देने पर युवक को गोलियों से भूना

BEGUSARAI : बेगूसराय में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. इसी कड़ी में बेखौफ अपराधियों ने सुबह-सुबह एक युवक को गोलियों से भून दिया. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पासपूरा ढाला के समीप की है. घायल व्यक्ति की पहचान मटिहानी थाना अंतर्गत रामदिरी निवासी तुलसी सिंह के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है.


बताया जाता है कि चन्दन सुबह-सुबह अपने ट्रैक्टर पर बालू लादकर सोनापुर गिराने जा रहा था तभी पासपूरा ढाला के पास अपराधियों ने उसे रोक लिया और रंगदारी मांगने लगे. जब इसका विरोध चंदन ने किया तो अपराधियों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया. घायल अवस्था में चंदन कुमार ने इसकी सूचना अपने मोबाइल के माध्यम से परिजनों को दी. आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचकर उसे इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है. 


मिली जानकारी के अनुसार चंदन कुमार को छह गोली लगी है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि अपराधियों ने पहले घर पर चढ़कर 5000 रुपये रंगदारी की मांग की थी. जब चंदन में रंगदारी देने से इंकार कर दिया तो नाराज होकर अपराधी पीछा करते हुए पासपूरा ढाला तक पहुंचे. वहीं मौके का फायदा उठाकर अपराधियों ने गोलियों से चंदन को छलनी कर दिया जिससे चंदन गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल मुफस्सिल थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.