बेगूसराय में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो दर्जन लड़के-लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा, होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

बेगूसराय में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो दर्जन लड़के-लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा, होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

BEGUSARAI: बेगूसराय के तिरुपति होटल में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। इस बात की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर इसका भंडाफोड़ किया। होटल के कई कमरों से दो दर्जन युवक और युवतियों को हिरासत में लिया गया। 


तिरुपति होटल में रेड के दौरान 13 युवती और 12 युवक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित तिरुपति होटल में की। जहां पुलिस की रेड की सूचना मिलते ही शहर के होटल व्यवसायियों के बीच हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि होटल तिरुपति में जिस्मफरोशी का धंधा चलने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। 


इस दौरान होटल के विभिन्न कमरों से 13 लड़की और 12 लड़कों को पकड़ा गया। हालांकि इन सबके पास से कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं होने की बात पुलिस कर रही है। फिलहाल सभी को लेकर पुलिस थाने गई है जहां 25 युवक और युवतियों से पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि कई महीने से तिरुपति होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। 


इस मामले में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध अवस्था में कुछ युवक और युक्तियां उस होटल के कमरे में बंद है। इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और दो दर्जन लड़के और लड़कियों को हिरासत में लिया गया। मीडिया को देखते ही कई युवकों ने चेहरे पर हेलमेट लगा लिया तो कई ने पकड़े से अपना चेहरा ढक लिया। तिरुपति होटल में छापेमारी की चर्चा आज दिनभर इलाके में होती रही। वही इस रेड से होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।