BEGUSARAI : बेगूसराय में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली मामला सामने आया है जहां एक 4 साल बच्ची के साथ नाबालिक युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खंजापुर गांव की है। बताया जाता है कि छत पर खेल रही 4 साल बच्ची के साथ नाबालिग युवक ने रेप की इस घटना को अंजाम दिया। जब 4 साल की बच्ची को खून से लथपथ उसके परिजनों ने देखा तो मासूम ने सारी बात बतायी।
परिजनों ने युवक को पकड़ कर इसकी सूचना चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंच कर चेरिया बरियारपुर थाने के पुलिस ने नाबालिग युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बच्ची को मेडिकल जांच के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। रेप की इस घटना के बाद गांव के लोगों में आक्रोश है।