1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Wed, 12 Apr 2023 09:40:54 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय शहर के इटवा मोहल्ले में घर से ड्यूटी जा रहे एक निजी गार्ड को बदमाशों ने सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रतनपुर सहायक थाना क्षेत्र के इटवा पिपरा रोड की है। मृतक की पहचान इटवा निवासी स्व फुलेना कुंवर के पुत्र राजीव कुंवर के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि वह पैदल ही ड्यूटी जा रहा था तभी बदमाशों ने उसे गोली मारकर फरार हो गए।मोहल्ले के लोगों को जैसे जानकारी हुई तो वो लोग घटना स्थल पर पहुंचे और रतनपुर ओपी की पुलिस और स्थानीय लोगों ने गाड़ी में लोड कर उन्हें आनन-फानन में उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।रतनपुर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सामाजिक कार्यकर्ता अंकित कुमार ने बताया कि यह कमाने खाने वाले व्यक्ति थे। रामदयाल मस्करा के यहां 20 साल से निजी गार्ड का काम किया करते थे ।
रोज की तरह यह आज भी घर से खाना खाकर ड्यूटी जाने के लिए पैदल ही घर निकले थे । मृतक के भाई ने बताया कि गांव के ही 2 लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था इसी जमीन विवाद को लेकर इसकी हत्या की गई है घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।