BEGUSARAI : इस वक्त एक बड़ी खबर बेगूसराय जिले से सामने आ रही है, जहां आपसी विवाद में एक जवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है, जिसमें होमगार्ड जवान की जान गई है. जबकि इस मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना इलाके की है, जहां मोहनपुर गांव में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष हुआ है. दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. इस मारपीट में एक होमगार्ड जवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जबकि इस मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक होमगार्ड जवान की पहचान राम लूटन सिंह के रूप में कई गई है. जबकि घायल व्यक्ति की पहचान संतोष सिंह, सुबोध सिंह, सनी कुमार और रणधीर कुमार के रूप में की गई है.
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी डंडे से दोनों तरफ चलना शुरू हो गया. इस हमले में एक पक्ष के लोगों ने होमगार्ड जवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
सदर डीएसपी हेडक्वार्टर निशीत प्रिया ने बताया कि आपस में दोनों गोतिया है और आपसी विवाद को लेकर दोनों में जमकर मारपीट हुई है. इस मारपीट में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए है. फिलहाल घटनास्थल पर कई थाने की पुलिस पहुंचकर क्या कर रही है. इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश का माहौल बना हुआ है. फिलहाल अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि होमगार्ड जवान के भतीजे ने इस उसका मर्डर किया है.