ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

बेगूसराय में दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग, पुलिस पर भी हमला

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Tue, 06 Jun 2023 10:20:00 PM IST

बेगूसराय में दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग, पुलिस पर भी हमला

BEGUSARAI:  बेगूसराय में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई। इस दौरान एक घंटे तक दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दिल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी मारपीट की गई। जिसमें तीन पुलिस कर्मी भी घायल हो गए हैं। इस मारपीट में दोनों पक्ष के भी कई लोग घायल हुए है। 


घटना नगर थाना के सौ मीटर पर सदर अस्पताल चौक के पास की है। पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है ।बताया जाता है कि मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव के रहने वाले पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता संजीव सिंह और फुलेना सिंह के बीच नगर थाना के सदर अस्पताल चौक के पास 16 धुर में बने मकान पर कब्जा को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। हालांकि जमीन विवाद को लेकर मामला कोर्ट में लंबित है। 


एक पक्ष संजीव सिंह का आरोप है कि दर्जनों के संख्या लोग उनके दूकान में घुसकर मारपीट और लूटपाट करने लगे हैं। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि संजीव सिंह के पक्ष लोगों ने हमला कर मारपीट की है। घटना की  सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का काफी प्रयास किया इसी बीच दोबारा दोनों पक्षों के विवाद हो गया और बीच-बचाव करने पहुंचे पुलिस पर भी हमला कर दिया। हमला करने के बाद दोनों पक्षों से आधे दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया।हालांकि आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से पुलिस के बीच हाथापाई को रही है देखते देखते दुकान के अंदर घुसकर एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दिया।  इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया और इसी क्रम में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर रही है।।


एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर नगर थाने की पुलिस ने पहुंच कर दोनों तरफ से लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सदर डीएसपी अमित कुमार और मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।एसपी ने बताया कि लाइसेंसी हथियार का प्रदर्शन करने को लेकर जांच की जा रही है।  मकान डिस्ट्रीब्यूट को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है । लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की गई या अवैध हथियार से इसकी भी जांच की जा रही है। 


एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि शाम 5:00 एक निजी किलनिक के बगल में एक किराना दुकान है, जो दो पक्षों के बीच लड़ाई हो रही थी । पुलिस टीम को सूचना मिलते ही वहां 5 मिनट में पहुंची है। प्रथम दृष्टया पूरा मामला दोहरी जमाबंदी का प्रतीत होता है। और पूर्व से विवादित रहा है इसको लेकर आज दोनों पक्षों में लड़ाई हुई है मारपीट के क्रम में द्वितीय पक्ष के द्वारा उनके पास जो लाइसेंसी हथियार है उनसे फायरिंग की बात सामने आई है जो भी सूचना मिली है सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे है। 


जांच के बाद जो भी उसका परिणाम होगा उसके हिसाब से अग्रसर कार्रवाई और कार्रवाई की जाएगी। अभी दोनों पक्षों को जो भी मारपीट में शामिल थे दोनों पक्षों को थाना लगाया गया, दोनों पक्षों की ओर से आवेदन लिया जा रहा है। उनका लाइसेंसी हथियार है उसका जांच किया जा रहा है जो भी बातें सामने आई है उस हिसाब से कार्रवाई होगी इस मारपीट में एक एएसआई और 2 सिपाही जख्मी है। जख्मी का कारण बताया जा रहा है कि जो दुकान के अंदर  शीशा लगा हुआ उससे से घायल हुआ है या फिर छत पर फायरिंग की गई है वह वापस होकर लगी है। फिलहाल दोनों पक्षों से एक पक्ष से 5 लोग द्वितीय पक्ष से 5 लोग यानी 10 से 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ किया जा रहा है।