BEGUSARAI: बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है, आए दिन अपराधी पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उन्हें रोकने में विफल हो रहे हैं.
ताजा मामला बेगूसराय के वीरपुर थाना के सहूरी गांव की है, जहां गुरुवार की देर रात अपराधियों ने दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.
दोनों घायलों की पहचान सहुरी निवासी दिलखुश सिंह और बरियारपुर निवासी राकेश कुमार के रुप में की गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.