BEGUSARAI : बेगूसराय में मामूली विवाद में दो पक्षों आपस में भीड़ गए. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष मारपीट पर आ गए और फिर एक पक्ष ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें दूसरे पक्ष के दो लोगों को गोली लग गई.
मामला बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव की है. गोली लगने के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. घायल युवक की पहचान विकास साह और उमा यादव के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि बाइक लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ. देखते ही देखते बात इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने गोली चलाना शुरु कर दिया. जिसमें दो लोगों को गोली लग गई. मामले की जानकारी मिलते ही साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. साहेबपुर कमाल थाना अध्यक्ष का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट हुई. मारपीट इतना बढ़ गया एक पक्ष वालों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें दो लोगों की गोली लगी है फिलहाल सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है.