1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sat, 11 Jan 2020 09:51:59 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है बेगूसराय से जहां एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा है. बेगूसराय में एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गया है. हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. अधिकारी मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं.
घटना बेगूसराय रेलवे स्टेशन की है,. जहां एक बड़ा रेल हादसा घटित होने से बचा है. स्टेशन से खुलते ही तिनसुकिया एक्सप्रेस दो अलग-अलग हिस्सों में बंट गई. हालांकि सूझबूझ से एक बड़े रेल हादसे को टाला गया. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन स्टेशन से ज्यों ही खुली तब यह घटना हुई. हालांकि नजर पड़ते ही आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया.
घटना की सूचना मिलते ही कई रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल स्थिति ठीक बताई जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक तिनसुकिया एक्सप्रेस की कुछ बोगियां ट्रेन के इंजन से अलग हो गई थीं. हालांकि स्थिति फिलहाल कंट्रोल में है. किसी भी ट्रेन यात्री के हताहत की कोई सूचना नहीं है. सभी यात्री सुरक्षित हैं.