बेगूसराय में दारोगा की दिखी गुंडई, मृतक बच्चे के परिजनों को वर्दीवालों ने सड़क पर पीटा

बेगूसराय में दारोगा की दिखी गुंडई, मृतक बच्चे के परिजनों को वर्दीवालों ने सड़क पर पीटा

BEGUSARAI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है बेगूसराय से जहां पुलिस की गुंडई देखने को मिली है. बच्चे की मौत के बाद मुआवजा मांग रहे परिजनों को पुलिसवालों ने पीटा है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक दारोगा थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसके कारण लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल है. सड़क जाम कर रहे लोगों को पुलिस समझाने की कोशिश में भी जुटी हुई है. 


घटना बेगूसराय जिले के नगर थाना इलाके की है. जहां डाक बंगला चौक के समीप जीवन चाइल्ड हॉस्पिटल में बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने मुवावजे के लिए हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने बिशनपुर और काली स्थान रोड जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस पहले उनको हटाने की कोशिश की. लेकिन जब वह नहीं माने तो पुलिस ने उनकी पिटाई कर दी. मृतक बच्चे के परिजनों को पुलिसवाले सड़क पर घसीटते हुए नजर आये. इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पुलिसवाले मृतक बच्चे के परिजनों को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. 


मृतक बच्चे के परिजन नयागांव थाना इलाके के महेंद्रपुर के रहने वाले हैं. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण ही बच्चे की जान गई है. 28 फरवरी को डॉक्टर से दिखाने के बाद बच्चे को घर भेज दिया और उसके बाद आज उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि गलत तरीके से बच्चे को दवाई दिया जिसके कारण इसकी मौत हुई है. मृतक बच्चे की पहचान उमेश शाह के बेटे दिव्यांशु कुमार के रूप में की गई है.


इस मामले में पुलिस का कहना है कि परिजन सड़क जाम कर हंगामा कर रहे थे. जब पुलिस उनको समझाने गई तो वे लोग पुलिस के साथ ही हाथापाई करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की. हालांकि घटना का जो वीडियो सामने आया है. उसमें पुलिसवाले परिजनों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं.