बेगूसराय में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की गई जान, किन्नर की मौत पर भारी बवाल

बेगूसराय में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की गई जान, किन्नर की मौत पर भारी बवाल

BEGUSARAI: बेगूसराय में दो अलग सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसे में एक किन्नर की मौत के बाद उसकी साथी किन्नरों ने भारी बवाल मचाया। हादसे में कई अन्य किन्नर भी घायल हुए हैं। घटना से गुस्साए किन्नरों ने एनएच 31 को जाम कर दिया और शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा मचाया। सड़क जाम के कारण एनएच पर काफी देर तर अफरा तफरी मची रही।


मृतक किन्नर की पहचान वाल्मीकि पासवान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सभी किन्नर ऑटो पर सवार होकर बेगूसराय लौट रहे थे, तभी सिंघौल स्थित एनएच 31 के पास तेज रफ्तार चार चक्का वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक किन्नर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कई किन्नर घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही किन्नर समाज के लोग एकजुट होकर एनएच 31 को जाम कर दिया। कई थानों के पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और सड़क जाम खत्म कराकर एनएच पर परिचालन को सामान्य कराया।


वहीं दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर स्थित एनएच 31 के पास की है। बताया जा रहा है कि मोहम्मदपुर गांव निवासी विभूति मिश्रा की 47 वर्षीय पत्नी दुर्गेश नंदिनी देवी चरचंदा पवनी को लेकर बंदुआर जाने के लिए मोहम्मदपुर स्थित एनएच 31 के पास ई रिक्शा पकड़ने के लिए आई थी, तभी तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो युवकों ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे दो युवकों में से एक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।