BEGUSARAI : इस वक्त एक ताजा खबर बेगूसराय जिले से सामने आ रही है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को गोली मार दी. मामूली सी बात पर बेटे ने बाप को गोली मारी है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना बेगूसराय जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके की है, जहां खम्हार गांव में एक बेटे ने अपने ही बाप को गोली मार दी है. गोली लगने के कारण बाप गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उसे इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घायल व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा है कि वह एक आटा मिल चलाता है. गोली लगने के कारण उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.
इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि मामूली सी बात पर बाप-बेटे में झगड़ा हुआ था. फिलहाल पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.