पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sun, 07 Feb 2021 01:44:48 PM IST
BEGUSARAI: बिहार में अपराधियों का कहर जारी है अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। बेगूसराय में कई जगहों पर पिटाई का मामला सामने आया है। इन घटनाओं से ही समझा जा सकता है कि सूबे में अपराधी कितने बेखौफ हो गए है। गेंहरपुर में एक चाचा ने भतीजे की रॉड से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वही एक युवक द्वारा केस किए जाने पर बदमाशों ने रॉड और लाठी डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी। तीसरी घटना पटेल चौक के पास की है जहां घर में घुसकर अपराधियों ने महिला समेत बच्चे की इस कदर पिटाई कर दी कि वह अधमरा हो गया। वही लोहियानगर क्षेत्र के पनहास चौक के पास बाल कटवाने को लेकर दो ग्राहकों में भिड़त हो गयी जिसमें एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गयी। आइए पूरे मामले में विस्तार से जानने की कोशिश करते है।
पिटाई की पहली घटना
बेगूसराय में आज पिटाई का कई मामला सामने आया है। सबसे पहले हम बात करते है वीरपुर थाना क्षेत्र के गेंहरपुर की जहां भूमि विवाद को लेकर एक चाचा ने अपने ही भतीजी की लोहे की रॉड से इस कदर पिटाई कर दी की वह बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। युवक की पहचान गेनहरपुर निवासी शंकर शर्मा के 22 वर्षीय बेटे राकेश शर्मा के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि राकेश घर का सामान लेने के लिए दुकान जा रहा था तभी इसी दौरान बैजनाथ शर्मा, दीपक कुमार और सचिन कुमार ने मिलकर लोहे के रॉड और लाठी डंडे से राकेश पर हमला बोल दिया। परिजनों ने बताया कि पिछले 2 महीने से एक कट्ठा जमीन का विवाद चल रहा था। इसे लेकर कई बार पंचायत भी हुआ लेकिन बैजनाथ शर्मा पंचायत के फैसले को मानने को तैयार नहीं थे। बैजनाथ शर्मा ने उस जमीन पर घर बनाना शुरू कर दिया जिसका विरोध किए जाने पर पिटाई की इस घटना को अंजाम दिया गया। घायल राकेश बीएससी का छात्र बताया जाता है। परिजनों ने इस घटना की सूचना वीरपुर थाना पुलिस को दी। जिसके बाद थाने में मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पिटाई की दूसरी घटना
वही बेगूसराय में एक युवक को केस करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब बदमाशों ने लोहे की रॉड और लाठी डंडे से पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के मीरगंज की है। घायल युवक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के करैइरत निवासी कार्तिक पासवान का बेटे शंभू के रूप में हुई है। बताया जाता है कि शंभू अपने भाई से मिलने बेगूसराय जा रहा था तभी उपेंद्र पावान नामक व्यक्ति ने केस उठाने की बात करते हुए मीरगंज के पास उसे घेर लिया। शंभू ने जब केस वापस लेने से मना कर दिया तब उसकी जमकर पिटाई कर दी गयी। पिटाई की घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पिटाई की तीसरी घटना
बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए घर में घुसकर एक महिला समेत बच्चे को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के मीरगंज स्थित पटेल चौक के पास की है। जहां 12 हजार कैश और मोबाइल की चोरी का आरोप जब पीड़िता ने आरोपी पर लगाया तब यह उसे नागवार गुजरा फिर क्या था आरोपी ने घर में घुसकर मां-बेटे की जमकर पिटाई कर दी और इस दौरान घर में तोड़फोड़ भी की। पीड़िता ने जब इसकी सूचना थाना को दी तब पुलिस ने सबसे पहले उन्हें इलाज कराने की सलाह दी। जब नगर थानाध्यक्ष अभय शंकर सराय से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने मारपीट की घटना से अनभिज्ञता जताई।
पिटाई की चौथी घटना
बेगूसराय में हैरान करने वाली घटना उस वक्त सामने आई जब सैलून में बाल कटवाने को लेकर दो ग्राहक आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना लोहियानगर थाना क्षेत्र के पनहास चौक की है। घायल युवक की पहचान वार्ड 26 निवासी अविनाश कुमार के रूप में हुई है। घायल युवक ने बताया कि सैलून में बाल कटवाने के लिए वह अपनी बारी का इंतजार कर रहा था तभी गांव का एक दबंग युवक प्रशांत कुमार सैलून में पहुंचा और पहले बाल कटवाने की बात की जब उसने इसका विरोध किया तो वो मारपीट पर उतारू हो गया। लोहिया नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि बाल कटवाने को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।