बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों की करतूत, विभिन्न थाना क्षेत्रों में सामने आया पिटाई का मामला

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों की करतूत, विभिन्न थाना क्षेत्रों में सामने आया पिटाई का मामला

BEGUSARAI: बिहार में अपराधियों का कहर जारी है अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। बेगूसराय में कई जगहों पर पिटाई का मामला सामने आया है। इन घटनाओं से ही समझा जा सकता है कि सूबे में अपराधी कितने बेखौफ हो गए है। गेंहरपुर में एक चाचा ने भतीजे की रॉड से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वही एक युवक द्वारा केस किए जाने पर बदमाशों ने रॉड और लाठी डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी। तीसरी घटना पटेल चौक के पास की है जहां घर में घुसकर अपराधियों ने महिला समेत बच्चे की इस कदर पिटाई कर दी कि वह अधमरा हो गया। वही लोहियानगर क्षेत्र के पनहास चौक के पास बाल कटवाने को लेकर दो ग्राहकों में भिड़त हो गयी जिसमें एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गयी। आइए पूरे मामले में विस्तार से जानने की कोशिश करते है। 

पिटाई की पहली घटना 

बेगूसराय में आज पिटाई का कई मामला सामने आया है। सबसे पहले हम बात करते है वीरपुर थाना क्षेत्र के गेंहरपुर की जहां भूमि विवाद को लेकर एक चाचा ने अपने ही भतीजी की लोहे की रॉड से इस कदर पिटाई कर दी की वह बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। युवक की पहचान गेनहरपुर निवासी शंकर शर्मा के 22 वर्षीय बेटे राकेश शर्मा के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि राकेश घर का सामान लेने के लिए दुकान जा रहा था तभी इसी दौरान बैजनाथ शर्मा, दीपक कुमार और सचिन कुमार ने मिलकर लोहे के रॉड और लाठी डंडे से राकेश पर हमला बोल दिया। परिजनों ने बताया कि पिछले 2 महीने से एक कट्ठा जमीन का विवाद चल रहा था। इसे लेकर कई बार पंचायत भी हुआ लेकिन बैजनाथ शर्मा पंचायत के फैसले को मानने को तैयार नहीं थे। बैजनाथ शर्मा ने उस जमीन पर घर बनाना शुरू कर दिया जिसका विरोध किए जाने पर पिटाई की इस घटना को अंजाम दिया गया। घायल राकेश बीएससी का छात्र बताया जाता है। परिजनों ने इस घटना की सूचना वीरपुर थाना पुलिस को दी। जिसके बाद थाने में मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

पिटाई की दूसरी घटना 

वही बेगूसराय में एक युवक को केस करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब बदमाशों ने लोहे की रॉड और लाठी डंडे से पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के मीरगंज की है। घायल युवक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के करैइरत निवासी कार्तिक पासवान का बेटे शंभू के रूप में हुई है। बताया जाता है कि शंभू अपने भाई से मिलने बेगूसराय जा रहा था तभी उपेंद्र पावान नामक व्यक्ति ने केस उठाने की बात करते हुए मीरगंज के पास उसे घेर लिया। शंभू ने जब केस वापस लेने से मना कर दिया तब उसकी जमकर पिटाई कर दी गयी। पिटाई की घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 


पिटाई की तीसरी घटना

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए घर में घुसकर एक महिला समेत बच्चे को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के मीरगंज स्थित पटेल चौक के पास की है। जहां 12 हजार कैश और मोबाइल की चोरी का आरोप जब पीड़िता ने आरोपी पर लगाया तब यह उसे नागवार गुजरा फिर क्या था आरोपी ने घर में घुसकर मां-बेटे की जमकर पिटाई कर दी और इस दौरान घर में तोड़फोड़ भी की। पीड़िता ने जब इसकी सूचना थाना को दी तब पुलिस ने सबसे पहले उन्हें इलाज कराने की सलाह दी। जब नगर थानाध्यक्ष अभय शंकर सराय से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने मारपीट की घटना से अनभिज्ञता जताई।             


पिटाई की चौथी घटना 

बेगूसराय में हैरान करने वाली घटना उस वक्त सामने आई जब सैलून में बाल कटवाने को लेकर दो ग्राहक आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना लोहियानगर थाना क्षेत्र के पनहास चौक की है। घायल युवक की पहचान वार्ड 26 निवासी अविनाश कुमार के रूप में हुई है। घायल युवक ने बताया कि सैलून में बाल कटवाने के लिए वह अपनी बारी का इंतजार कर रहा था तभी गांव का एक दबंग युवक प्रशांत कुमार सैलून में पहुंचा और पहले बाल कटवाने की बात की जब उसने इसका विरोध किया तो वो मारपीट पर उतारू हो गया। लोहिया नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि बाल कटवाने को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।