बेगूसराय में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती

बेगूसराय में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती

BEGUSARAI: बेगूसराय में शाम ढलते ही बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद खून से लथपथ घायल युवक को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना लाखो थाना क्षेत्र के रमजानपुर चौक के पास एनएच 31 की है। 


घायल युवक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल निवासी स्वर्गीय लालबाबू चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र मिठ्ठू के रुप में हुई है। बताया जाता है कि युवक को गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गये। घायल युवक के भाई मिथिलेश ने बताया कि दिल्ली से फोन आया कि मिट्ठू को किसी ने गोली मार दिया है। 


घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में वो अस्पताल पहुंचा तो देखा मिट्ठू को गर्दन में गोली लगी हुई है। उन्होंने बताया कि मिट्ठू हलवाई का काम करता है। इधर घटना की सूचना मिलते हैं सिंघौल थाना अध्यक्ष अमित कुमार भी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायल युवक से घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।