बेगूसराय की घटना पर बोली JDU, जल्द ही जेल में होंगे अपराधी

बेगूसराय की घटना पर बोली JDU, जल्द ही जेल में होंगे अपराधी

BEGUSARAI: बेगूसराय में हुई शूटआउट के बाद सियासी सरगर्मी तेज़ हो गई है। एक तरफ जहां विपक्ष बिहार सरकार और प्रशासन पर सवाल उठा रही है तो वहीं अब जेडीयू ने साफ़ कह दिया है कि ये घटना भले ही सरकार के लिए चुनौती से भरी हो, लेकिन इसपर कार्रवाई की जा रही है और अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। 




जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि 'बेगूसराय की आपराधिक घटना लीच से हटकर एक असामान्य आपराधिक घटना है, जिसे अपराधियों ने अंजाम दिया है। ये दुखद और चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्वाभाविक है कि ऐसे में राजनीतिक प्रतिक्रिया भी आने लगे हैं। ये विपक्ष का धर्म है। लेकिन, हमारी प्राथमिकता यही है कि जल्द से जल्द अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए। 




आपको बता दें, बेगूसराय में मंगलवार को 11 लोगों को गोली मार दी गई। इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात के बाद बीजेपी के कई नेता लगातार सरकार पर हमलावर हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने तो नीतीश कुमार से इस्तीफे की भी मांग कर दी है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री अब बिहार नहीं संभाल प् रहे हैं। इन सबके बीच अब जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।