1st Bihar Published by: Updated Thu, 13 Oct 2022 10:31:07 AM IST
- फ़ोटो
BETTIAH: बड़ी खबर बेतिया से आ रही है, जहां अपराधियो ने एक साथ तीन लोगों को गोली मार दी है। ये घटना बेगूसराय की गोलीकांड से मिलती-जुलती है। वारदात योग्गापट्टी थाने के डुमरी गांव की है। घटना के बाद लोगों में अफरातफरी का माहौल देखने को मिल रहा है।
फिलहाल जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ बदमाशों ने 3 लोगों को गोली मारी है। एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने भी पुष्टि की है कि 3 लोग गोलीबारी के शिकार हुए हैं। इस घटना से इलाके में दहशत फ़ैल गई है।
बताया जा रहा है कि कई अज्ञात अपराधी बाइक से आए और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने चार राउंड फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायरिंग करने वाला पकड़ा गया है। ग्रामीणों ने फायरिंग कर लोगों को घायल करने वाले का एक को पकड़ लिया है, जबकि एक की खोज जारी है। आरोपी गन्ने के खेत में छुपा है। आपसी रंजिश में बाहर से शूटर बुलाया गया था को बुलाया गया था।