PATNA : बिहार की सबसे महत्वपूर्ण जेल बेउर स्थित आदर्श केंद्रीय कारा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. अब सरकार ने भी इसे मान लिया है और इस दिशा में सुधार की कवायद भी शुरू कर दी है. बेउर जेल में लगातार जिला प्रशासन की टीम छापेमारी कर रही है. 33 दिनों के अंदर बेउर जेल में दूसरी बार छापेमारी की गई है और इस दौरान तीन मोबाइल फोन और चार्जर बरामद किया गया है.
इसके साथ ही साथ कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं. 8 अप्रैल को सुबह-सवेरे पटना जिला प्रशासन की टीम ने बेउर जेल में छापेमारी की, दो घंटे से ज्यादा तक चले इस सर्च ऑपरेशन में जेल से तीन मोबाइल फोन और चार्जर बरामद किए गए हैं.
गौरतलब है कि 3 मार्च की सुबह-सवेरे राज्य के जेलों में छापेमारी की गई थी. इस दौरान पटना के बेउर जेल में भी जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की थी . बेउर जेल में छापेमारी के दौरान एक लाल डायरी, एक सिम, दो मोबाइल फोन बरामद किए गए थे, वहीं इस दौरान बेउर जेल के उपाधीक्षक संजय कुमार ने गेट खोलने में 30 देर की थी और इसके बाद इनपर भी गाज गिरी थी.