बिहार : BDO की ब्रेन हैमरेज से मौत, इलाके में पसरा मातमी सन्नाटा

बिहार : BDO की ब्रेन हैमरेज से मौत, इलाके में पसरा मातमी सन्नाटा

BHAGALPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के भागलपुर जिले से सामने आ रही है जहां बीडीओ की अचानक मौत हो जाने से मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृत बीडीओ के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. 


बताया जा रहा है कि भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी नवल किशोर ठाकुर की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई. बीडीओ की मौत के बाद से इलाके के लोग सकते हैं. लोगों ने बताया कि उन्होंने सुल्तानगंज प्रखंड के लोगों के लिए कई काम किये थे. 4 दिन पहले ही उनका ट्रांसफर हो गया था. इसको लेकर लेटर भी जारी कर दिया गया था लेकिन अबतक किसी को पदभार नहीं दिया गया था. 

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना प्रभारी लाल बहादुर,अंचल इस्पेक्टर  रतन लाल ठाकुर, कार्यपालक पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, शाहकुंड प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिलाधिकारी और सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. बाद में स्थानीय प्रशासन द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.