टाइटैनिक बन गई बीडीओ की कार, कई घंटों तक डूबी रह गई बाढ़ की पानी में...

1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 08 Jul 2019 09:56:26 PM IST

टाइटैनिक बन गई बीडीओ की कार, कई घंटों तक डूबी रह गई बाढ़ की पानी में...

- फ़ोटो

JHARKHAND : चतरा जिले के कुंदा प्रखंड विकास पदाधिकारी ‘जल शक्ति अभियान’ में शामिल होने जा रहे थे तभी उनकी कार टाइटैनिक जहाज के तरह जल समाधी ले ली. हालांकि बाढ़ की पानी में कार बहने से पहले उसमें बैठे बीडीओ, ड्राइवर-कर्मचारी और कुछ ग्रामीण जान बचाकर भाग निकले. बताया जाता है कि बीडीओ की टाटा सुमो गाड़ी को तक़रीबन 17 घंटों के बाद निकाला जा सका. पूरी घटना जिले के कुंदा और चतरा सीमा इलाके की है. जहां चिलोई नदी में कुंदा प्रखंड की बीडीओ कृतिबाला लकड़ा की गाड़ी बाढ़ की पानी में डूब गई. गाड़ी में पानी व बालू घुस गया, जिसकी वजह से निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बड़ी मुश्किल से नदी से निकालने के बाद कार को चतरा ले जाया गया. लगभग 17 घंटे बाद पुलिस ने ग्रामीणों व जेसीबी की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि बीच नदी में फंसी कार को बीडीओ के कर्मचारी और अन्य ग्रामीण नदी से निकालने में जुटे थे. इसी दौरान लोगों ने नदी की गर्जना सुनी. देखा कि नदी में पानी भर रहा है. यह देख लोग किनारे की ओर भागे. लोगों के किनारे पर पहुंचने के कुछ ही क्षण बाद नदी उफना गयी. नदी के वेग में बीडीओ सह सीओ की टाटा सुमो कार बहकर दूर चली गयी. हालांकि, कार में बालू भर जाने की वजह से कार दूर नहीं गयी.