बस चलता तो तेजप्रताप पर पहले ही एक्शन ले चुके होते जगदानंद सिंह, बोले.. मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है

बस चलता तो तेजप्रताप पर पहले ही एक्शन ले चुके होते जगदानंद सिंह, बोले.. मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है

PATNA : आरजेडी के महानगर युवा अध्यक्ष की पिटाई के मामले में तेज प्रताप यादव लगातार घिरे हुए हैं। लेकिन तेज प्रताप के खिलाफ एक्शन लेने का साहस ना तो प्रदेश अध्यक्ष कर पा रहे और ना ही पार्टी के सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव। इन सबकी बेबसी यह है कि तेजप्रताप कोई और नहीं बल्कि लालू यादव के बड़े बेटे हैं। तेज प्रताप के बर्ताव और उनके हालिया प्रकरण को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है।


राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि अगर उनके हाथ में होता तो वह काफी पहले ही तेज प्रताप पर एक्शन ले चुके होते। न्यूज़ चैनल से खास बातचीत में कहा है कि उनके हाथ में कुछ भी नहीं है। तेज प्रताप एक विधायक हैं वह कोई सामान्य कार्यकर्ता नहीं हैं। वे निर्वाचित सदस्य हैं और अगर मेरे हाथ में होता तो मैं एक्शन ले लेता। आपकों बता दें कि जिस युवा नेता की पिटाई तेज प्रताप ने की थी उसने आरोप लगाया था कि पिटाई के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को सारे मामले की जानकारी दी थी। इसके बाद जगदानंद सिंह की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे। सवाल सीधा है कि क्या तेजप्रताप के सामने जगदा बाबू बौने साबित हो रहे हैं। ऐसे में आज जब सवाल हुआ तो प्रदेश अध्यक्ष ने भी खुलकर अपनी बात रखी है।


आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि मैं मूकदर्शक नहीं हूं। सब कुछ देख रहा हूं लेकिन मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है जगदानंद सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले में मैंने कार्यवाही का भरोसा भी रामराज यादव को दिया था जब उसने मुझे फोन किया तो मैंने कहा था कि घबराओ मत जो हुआ है वह अच्छा नहीं हुआ लेकिन पहले सारा मामला स्पष्ट हो जाना चाहिए जगन सिंह ने यह भी कहा कि किसी व्यक्ति के अच्छे बुरे आचरण की पहचान और उसके बारे में फैसला जनता करती है तेज प्रताप विधायक हैं और फिलहाल यह उनके हाथ में नहीं कि वह तेज के खिलाफ कोई एक्शन ले पाए