KAIMUR: एक घंटे की बारिश में मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल पानी-पानी हो गया है। अस्पताल परिसर के इमरजेंसी वार्ड, डॉक्टर रूम सहित अस्पताल के कई कमरों में जलजमाव हो गया है। जिससे अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके परिजनों के साथ-साथ अस्पताल में उपस्थित नर्स डॉक्टर और अस्पताल की कर्मियों के परेशानी बढ़ गई है।
दरअसल, पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण आए दिन बरसात के मौसम में अनुमंडलीय अस्पताल में जल जमाव की स्थिति से डॉक्टर और मरीजों को जूझना पड़ता है। इस स्थिति से निपटने के लिए ना तो अनुमंडलीय अस्पताल के पास ही कोई विकल्प है और ना ही इस पर अनुमंडल प्रशासन या नगर पंचायत ध्यान दे रही है। जिसका नतीजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।
बारिश के मौसम से पहले एनएच 2 की सर्विस सड़क के किनारे बने नाले का सफाई समय से नहीं करने के कारण यह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्थानीय पदाधिकारी सिर्फ निरीक्षण कर कोरम पूरा करने में लगे हैं। सरकार अस्पतालों को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर करोड़ों रुपए प्रतिमाह खर्च कर रही है।
लोगों में संक्रमण ना फैले इसको लेकर लगातार हिदायत भी दिया जा रहा है, लेकिन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है की बारिश में किस तरह से जल जमाव की समस्या से अनुमंडल अस्पताल मोहनिया जूझ रहा है। वैसे में मरीजों के बीच संक्रमण फैलने का भी खतरा बढ़ता नजर आ रहा है।