सहरसा में बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे बाप-बेटे, हथियार के साथ पुलिस ने दबोचा

सहरसा में बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे बाप-बेटे, हथियार के साथ पुलिस ने दबोचा

SAHARSA: सहरसा पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना को रोका गया। बाप-बेटे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे तभी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के पास से पुलिस ने देसी राइफल, देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया। 


सहरसा में अवैध हथियार के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को सुबह 4:00 बजे कनरिया अपर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि दीपक यादव और हकीम यादव दोनों रिश्ते में बाप-बेटे हैं। दोनों कठडुमर टोला इजराहा, थाना - कनरिया का रहने वाला है। वो किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के मकसद से घर में अवैध हथियार छिपा कर रखे हुए है।


वो कभी भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। मिली सूचना के बाद पुलिस छापेमारी के लिए घर पर पहुंची। पुलिस ने दीपक यादव और हकीम यादव के घर से एक देसी 315 राइफल, एक देसी कट्टा एवं 4 जिन्दा कारतूस बरामद किया और दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया। बाप-बेटे की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है। इस संबंध में कनरिया थाने में आर्म्स एक्स का मामला दर्ज कराया गया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों बाप-बेटे को जेल भेजा गया है।