1st Bihar Published by: 11 Updated Fri, 05 Jul 2019 05:45:43 PM IST
- फ़ोटो
BARH: अनंत सिंह पर सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एक-एक कर उनके साम्राज्य में सेंधमारी शुरू हो गयी है. सांसद ललन सिंह के आग्रह पर स्थानीय प्रशासन की ओर से NTPC में जनसंवाद कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है. जो प्रत्येक महीने के पहली और चौथी शुक्रवार को लगेगी. एसडीओ सुनील कुमार और एएसपी लिपि सिंह की ओर से लगाए गए पहले जनसंवाद में अनंत सिंह के खासमखास लल्लू मुखिया की शिकायत लेकर मजदूर पहुंचे, और कहा कि जबरन काम से हटा दिया जाता है, और दोबारा काम पर रखने के लिए पैसे की मांग की जाती है. जनसंवाद कार्यक्रम में मजदूरों को आने से कई ठेकेदारो द्वारा रोके जाने की शिकायत मिलने पर एएसपी लिपि सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई की जायेगी.