PATNA : पटना जिला में शामिल बाढ़ को लंबे अरसे से जिले का दर्जा दिए जाने की मांग उठती रही है. आज एक बार फिर इस मामले को बाढ़ के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने विधानसभा में उठाया. बीजेपी विधायक ने सरकार से सवाल पूछा कि आखिर बाढ़ को जिले का दर्जा कब दिया जाएगा. बीजेपी विधायक के सवाल पर सरकार ने जो जवाब दिया उससे स्पष्ट हो गया है कि फिलहाल बाढ़ को जिला नहीं बनाया जा रहा है.
सरकार की तरफ से जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि फिलहाल बाढ़ को जिला बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. 31 मार्च तक इस तरह के किसी प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हो सकती. इसके बाद बीजेपी विधायक ने सरकार से जानना चाहा कि क्या अगले वित्तीय वर्ष में बाढ़ को जिला बना दिया जाएगा. इस सवाल के जवाब में भी सरकार ने कुछ स्पष्ट तौर पर नहीं कह
मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में क्या होगा और क्या नहीं इसके लिए माननीय सदस्य को फिर से सवाल लाना होगा. सरकार का रवैया बाढ़ को जिला बनाए जाने के सवाल पर ऐसे था जैसे मानो उसपर कोई स्पष्ट आश्वासन नहीं देना चाहती. लंबे अरसे से बाढ़ को स्थानीय लोग जिले का दर्जा दिए जाने की मांग करते रहे हैं लेकिन विधानसभा में आज सरकार ने जो घोषणा की उससे स्पष्ट हो गया कि फिलहाल उनकी मांग पूरी नहीं होने वाली.