MOTIHARI: पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल अनुमंडल क्षेत्र के एक बड़े रसूख वाले व्यक्ति की हत्या का प्लान बदमाशों ने बनाया था लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया पर ये अपराधी हथियार लहराते और अपनी दबंगई दिखाते दिखे जिसके बाद इन सभी को गिरफ्तार किया गया। इनकी गिरफ्तारी के बाद सारे प्लान पर पानी फिर गया।
पुलिस ने तीन युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पूरी सच्चाई सामने आ गयी। इन सभी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि इन लोगों ने पकड़ीदयाल अनुमंडल क्षेत्र के एक रसूखदार व्यक्ति की हत्या करने की सुपारी ली थी। किसी भी वक्त ये लोग हत्या की वारदात को अंजाम देते लेकिन समय रहते पुलिस ने इन बदमाशों को धड़ दबोचा और इनके पूरे प्लान को नाकाम कर दिया।
गिरफ्तार युवकों के पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चोरी का एक बूलेट समेत चार बाइक, चोरी का एक बाइक, दो मोबाइल, कई गाड़ियों के नंबर प्लेट और चार मास्टर की बरामद किया है। गिरफ्तार युवकों का अपराधिक इतिहास रहा है। इनके गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है।
एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एक मार्च को एक युवक ने हथियार का प्रदर्शन करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। युवक की पहचान की गई और उसकी गिरफ्तारी के लिए पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पकड़ीदयाल और गड़हिया ओपी पुलिस की टीम बनायी गई।
पुलिस टीम ने हथियार का प्रदर्शन करने वाले युवक को गिरफ्तार किया।जिसकी निशानदेही पर तीन अन्य युवकों को हथियार,कारतूस और चोरी के कई वाहनों के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनसे पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने पकड़ीदयाल अनुमंडल क्षेत्र के एक रसूखदार व्यक्ति की हत्या करने का प्लान बनाया है। जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया।