बारात में नाच देखने गए युवक की चाकू से गोदकर हत्या : परिजनों में मचा कोहराम

बारात में नाच देखने गए युवक की चाकू से गोदकर हत्या : परिजनों में मचा कोहराम

CHAPRA : बारात में बार-बालाओं का नाच देखने गए एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना छपरा के मु्फ्फसिल थानाक्षेत्र के विष्णुपुरा गांव की है। मृतक की पहचान छपरा के मुफ्फस्सिल थानाक्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी उदय कुमार सिंह के पुत्र प्रिंस राज के रूप में हुई है। 


प्रिंस राज का शव गाछी टोला से बरामद किया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के भाई कुंदन सिंह ने बताया कि उसका भाई प्रिंस राज गांव में आए बारात में नाच देखने के लिए अपने दोस्त मोनू के साथ गया था। बारात में बार डांसरों का नाच चल रहा था, तभी इस दौरान उनका किसी से विवाद हो गया  


जिसके बाद प्रिंस का साथी मोनू दौड़ते हुए घर पहुंचा और परिजनों को बताया कि नाच देखने के दौरान विवाद हो गया है। जिसके बाद कुछ लोगों ने प्रिंस को चाकू मार दिया है। इस सूचना के बाद वे लोग जब वहां पहुंचे तो गांव स्थित गाछी टोला में प्रिंस मृत पाया गया। बताया जाता है कि चाकू मारने वाला शख्स एक सप्ताह पहले ही जेल से बाहर आया है। जो घटना के बाद से फरार बताया जाता है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।