एक ही परिवार के 5 लोगों ने की सुसाइड, मरने वालों में मां-पिता और तीन बच्चे शामिल

1st Bihar Published by: Updated Fri, 05 Jun 2020 12:47:25 PM IST

एक ही परिवार के 5 लोगों ने की सुसाइड, मरने वालों में मां-पिता और तीन बच्चे शामिल

- फ़ोटो

DESK: एक ही परिवार के पांच लोगों ने सुसाइड कर लिया है. जिसके बाद  हड़ंकप मच गया है. मरने वालों में मां-पिता के साथ तीन बच्चे शामिल है. यह घटना बाराबंकी जिले के सफेदाबाद की है.

आर्थिक स्थिति थी खराब

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जिस परिवार ने सुसाइड किया है. उसकी आर्थिक स्थिति खराब थी. लॉकडाउन में तो और स्थिति खराब हो गई है. पुलिस को भी आर्थिक तंगी के कारण ही सुसाइड मान रही है. 

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि पहले मां-और पिता ने बच्चों को जहर खिला दिया. फिर उसके बाद दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी. फिलहाल पुलिस पांचों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दिया है.