Bihar News: बिहार के इस जिले में सांप के डसने से लड़की समेत दो की मौत, बरसात में बढ़े मामले टुनटुन साह और पूर्व मेयर सीमा साह VIP में शामिल, मुकेश सहनी बोले- अति पिछड़ों को मिलेगा हक Bihar Politics: 'सीमांचल में साम्प्रदायिक राजनीति की कोशिश में RJD-कांग्रेस’ मंत्री संतोष सुमन का बड़ा हमला Bihar Politics: 'सीमांचल में साम्प्रदायिक राजनीति की कोशिश में RJD-कांग्रेस’ मंत्री संतोष सुमन का बड़ा हमला सासाराम में इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी में ब्लास्ट, कर्मचारियों की तत्परता से शो रूम में टला बड़ा हादसा Patna Crime News: रईसजादों के निशाने पर पटना पुलिस, थार के बाद अब क्रेटा से पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश Patna Crime News: रईसजादों के निशाने पर पटना पुलिस, थार के बाद अब क्रेटा से पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश नवादा में शराब से भरी इनोवा जब्त, दो होमगार्ड गिरफ्तार, शराब तस्करी में संलिप्तता उजागर Bihar Ias Transfer: नीतीश सरकार ने कई वरिष्ठ IAS अफसरों का किया ट्रांसफर, दिया अतिरिक्त प्रभार, जानें.... Bihar Crime News: मोकामा गोलीकांड के आरोपी गैंगस्टर सोनू को हाई कोर्ट से मिली बेल, अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर की थी कई राउंड फायरिंग
1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Thu, 30 Jul 2020 03:16:49 PM IST
- फ़ोटो
AURANGABAD: बिहार के औरंगाबाद में बेखौफ अपराधियों ने फिर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. लॉकडाउन के बीच अपराधियों ने औरंगाबाद जिले के दाउदनगर के पास जिनोरिया में इंडियन बैंक की ब्रांच से 70 लाख रूपये लूट लिये हैं. मास्क पहन कर आये अपराधी आराम से आये और फिर लूट की घटना को अंजाम देकर बेरोकटोक निकल गये. औरंगाबाद पुलिस ने बैंक से 70 लाख रूपये की लूट की पुष्टि की है.
बैंक खुलते ही पहुंच गये अपराधी
दाउदनगर के पास जिनोरिया में इंडियन बैंक के ब्रांच के खुलने के कुछ देर बाद ही अपराधियों ने धावा बोल दिया. सुबह के लगभग 11 बजे अपराधी बैंक की शाखा में पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीन बाइक पर सवार नौ की संख्या लुटेरे पहुंचे. उनमें से चार बैंक के अंदर घुस गये. बाकी तीन ने बाइक को स्टार्ट करके रखा था ताकि भागने में दिक्कत नहीं हो. दो अपराधी बैंक के गेट पर तैनात हो गये. उन्होंने बैंक के गेट को बंद भी कर दिया.
बैंक के कर्मचारियों ने बताया कि अंदर आये अपराधी हथियारों से लैस थे और उन्हें रिवॉल्वर के बल पर बैंककर्मियों और ग्राहकों को कब्जे में कर लिया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी ने शोर मचाया तो वे उसे वहीं ढ़ेर कर देंगे. रिवॉल्वर देख कर ही बैंककर्मियों और वहां मौजूद ग्राहकों के होश फाख्ता हो गये.
सुरक्षा गार्ड को घायल किया, सायरन का तार तोडा
बैंक डकैती करने आये अपराधियों ने वहां सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड पर पिस्टल के बट और चाकू से कई वार किये. इससे बैंक का गार्ड बुरी तरह घायल हो गया. लुटेरों ने गार्ड को घायल कर उसका बंदूक छीन लिया और उसे तोड़ दिया. लूट के दौरान अपराधियों ने सभी बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया था. बैंक के सायरन के तार को तोड़ दिया गया ताकि उसे चालू नहीं किया जा सके.
70 लाख रूपये लूटे
पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने बैंक का सेफ खुलवाया और वहां रखा सारा नोट समेट लिया. बैंक के काउंटर में रखा रूपया भी ले लिया गया. उन्होंने वहां मौजूद ग्राहकों को भी नहीं छोड़ा और उनके पास से भी तकरीबन 32 हजार रूपये ले लिये. करीब पौने घंटे तक लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाहर निकले और आराम से चलते बने. लूट की इस घटना के बाद औरंगाबाद पुलिस में हड़कंप मचा है. जिले के एसपी बैंक में पहुंचे हैं. पुलिस के मुताबिक औरंगाबाद से लेकर गया तक में सघन चेकिंग शुरू कर दी गयी है.