बैंकों की हड़ताल टली, वार्ता के बाद 11 से 13 मार्च तक होने वाली स्ट्राइक स्थगित

बैंकों की हड़ताल टली, वार्ता के बाद 11 से 13 मार्च तक होने वाली स्ट्राइक स्थगित

PATNA : बैंक उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है. बैंकों में 11 से लेकर 13 मार्च तक होने वाली हड़ताल और टाल दी गई है. वेतन संशोधन को लेकर भारतीय बैंक संघ और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बीच शनिवार को हुई. वार्ता के बाद यह फैसला किया गया है. शनिवार को मुंबई में हुई वार्ता को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मैं सकारात्मक माना है. 


वार्ता के बाद यूनियन ने एक 11 से 13 मार्च तक होने वाली हड़ताल को फिलहाल टालने का फैसला किया. दोनों पक्षों के बीच 15 फ़ीसदी वेतन बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर सहमति बनी है. जबकि अन्य मांगों को लेकर आईबीए ने सकारात्मक आश्वासन दिया है मुंबई में वार्ता के दौरान आईबीए की ओर से प्रतिनिधि शामिल हुए. जबकि यूएफबीयू के तरफ से 9 घटक संघों के प्रतिनिधि इस बातचीत का हिस्सा थे.


3 दिनों तक होने वाली बैंकों की हड़ताल डालने से उपभोक्ताओं को अब राहत मिलेगी. होली के मौके पर 10 मार्च को बैंक पहले से ही बंद रहना है ऐसे में उपभोक्ताओं को लगभग 5 से 6 दिनों तक बैंक की सुविधाएं नहीं मिल पाती. अब हड़ताल टलने के बाद लोगों को यह परेशानी नहीं होगी.