1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 05 Oct 2023 07:18:39 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: इस वक्त की बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है। हथियारबंद अपराधी सुगौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा रोड स्थित बंधन बैंक की शाखा में घुसे और कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर बैंक से करीब 3.15 लाख रुपये लूट लिया। इस दौरान बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुट गयी है। हालांकि सभी अपराधियों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था।
बंधन बैंक के मैनेजर राजेश कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि एक साथ 8 अपराधी बैंक में अकाउंट खुलवाने के बहाने दाखिल हुए। सभी एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे तभी अचानक कमर से पिस्टल निकालकर बैंक कर्मियों पर तान दिया। बैंक कर्मियों को तब तक एहसास हो गया कि ये लोग अपराधी है। उस वक्त बैंक में जितने भी कर्मचारी थे सभी को एक लाइन में खड़ा होने को कहा गया। जिसके बाद कैश काउंटर से 3.15 लाख रुपये लूट कर अपराधी पिस्टल लहराते फरार हो गये।
सभी अपराधी चेहरे पर मास्क लगाकर बैंक में दाखिल हुए थे। इन अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है। घटना के संबंध में जब सदर डीएसपी से पूछा गया तब उन्होंने बताया कि 3 लाख 15 हजार की लूट बंधन बैंक में हुई है। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बेतिया के मझौलिया की ओर भागे हैं इन सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बैंक में लगे सीसीटीवी के जरिये अपराधियों की पहचान की जा रही है।