बालू माफिया के खिलाफ पटना में बड़ी कार्रवाई, बिहटा पुलिस ने 33 लोगों को किया गिरफ्तार

बालू माफिया के खिलाफ पटना में बड़ी कार्रवाई, बिहटा पुलिस ने 33 लोगों को किया गिरफ्तार

PATNA: पटना के बिहटा इलाके में बालू माफिया के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कुल 33 लोगों को बिहटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 32 मोबाइल और 28 ट्रक भी जब्त किया गया है। अवैध बालू खनन और बालू के ओवरलोडिंग को लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। 


बिहटा थाना क्षेत्र के सोन नदी के किनारे अवैध खनन में लगे 28 बालू लदे ट्रक को पुलिस ने जब्त किया। अवैध तरीके से बालू लदे 28 ट्रक को जब्त किये जाने के बाद पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर कुल 33 लोगों को गिरफ्तार किया। बालू के अवैध धंधे में संलिप्त इन लोगों के पास से 32 मोबाइल भी बरामद किया गया है। 


घटना के जानकारी देते हुए बिहटा थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया की वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सोन किनारे छापेमारी की गयी थी। इस दौरान अवैध तरीके से बालू लदे 28 ट्रक को जब्त किया गया। जिसमें 10 चक्का ट्रक, 12 ट्रक चक्का और 18 चक्का ट्रक शामिल है। वही इस मामले में 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इनके पास से 32 मोबाईल फोन भी बरामद किया गया है। जब्त किये गये मोबाइल की जांच की जा रही है। जिसके आधार पर अन्य बालू माफिया को गिरफ्तार किया जाएगा। अवैध बालू के धंधे में जिनकी भी संलिप्तता होगी उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।